Featured image

ढ़ाई करोड़ के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो वह ट्रक के फ्यूल टैंक और छत की कैविटी में गांजा छिपाकर ओडिशा से दिल्ली लाते थे।

अपराध शाखा ने तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 250 किलो गांजा बरामद किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत ढ़ाई करोड़ रुपये बताई जा रही है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियो के अनुसार आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर दिल्ली और हरयाणा में सप्लाई करते थे। प्रशांत विहार स्थित अपराध शाखा की टीम को सुचना मिली थी की कुछ लोग ट्रक लेकर भलस्वा सर्विल रोड पर आएंगे। ट्रक में गांजा होगा।

पुलिस टीम ने यहा घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर फ्यूल टैंक और ड्राइवर के ऊपर छत में बानी कैविटी से प्लास्टिक के कई बोरे मिले। इनमे से 250 किलो गांजा बरामद किया गया। इस गिरोह का सरगना इसराफिल है। पुलिस इनसे गांजा खरीदने वालो की तलाश कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *