AATS West ने बड़े गिरोह का किया बंडाफोड़, 21 वाहन किए जब्त
AATS वेस्ट ने ऑटो-लिफ्टरों के एक गिरोह और दो किशोरों को पकड़ लिया है। आपकों बता दे कि जांच के दौरान यह पता चला कि उनमें से दोनों किशोर शुरू में केवल आनंद-सवारी के लिए वाहनों की चोरी करते थे।
लेकिन बाद में, जब वे इस बड़े गिरोह के संपर्क में आए, तो उन्होंने एक बड़ा गैंग बना लिया। जिसके बाद एक भव्य जीवन-शैली का आनंद लेने के लिए और आसान पैसा कमाने के लिए ऑटो-लिफ्टिंग करना भी शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार, AATS वेस्ट ने कुल 21 चोरी की गाड़िया उन लोगों से जब्त की है। इसी के साथ वाहन चोरी के 21 केस पुलिस द्वारा सुलझा भी दिए गए है।
राजधानी दिल्ली में आए दिन ऐसी चोरी की वारदातें आना अब आम हो गया है। इसी बीच इतनी बड़ी राहत की खबर सामनें आने से एक खुशी आई है।
21 वाहन जो जब्त किए गए है:
- M/CYCLE SPLENDOR PLUS
- M/CYCLE PASSION PRO
- SCOOTY AVIATOR
- SCOOTY NTORQ
- SCOOTY ACTIVA
- SCOOTY JUPITER
- SCOOTY ACTIVA 3G
- SCOOTY ACTIVA 3G
- M/CYCLE DREAM NEO
- M/CYCLE SUPER SPLENDOR
- M/CYCLE PASSION PRO
- M/CYCLE PLATINA
- M/CYCLE SPLENDOR
- M/CYCLE YAMAHA FZ
- M/CYCLE APPACHE
- SCOOTY ACTIVA
- SCOOTY ACCESS
- SCOOTY ACTIVA
- SCOOTY ACTIVA
- SCOOTY TVS NTORQ
- SCOOTY ACTIV