DSSSB की परीक्षा में जाती सुचक सबाल पूछने पर चेयरमैन होंगे कोर्ट में पेश
न्यूज ब्यूरो : दिल्ली सब ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) के चेयरमैन संतोष डी वैध को DSSSB की परीक्षा में अनुसुचित जाती महिलाओं के बारे में जाती सुचक अपमान जनक सवाल पूछने पर कोर्ट ने चेयरमैन को पेश होने के आदेश दिए है। बता दें वकील सत्यप्रकाश गोतम ने DSSSB के चेयरमैन के खिलाफ FIR की मांग की थी। जिसकी सुनवाई में कोर्ट ने DSSSB चेयरमैन को निजी तौर पर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है और वहां के DSP को चेयरमैन को कोर्ट में उपस्थित कराने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने कहा है कि यदि चेयरमैन कोर्ट में पेश नहीं होते है तो कोर्ट उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने का आदेश जारी कर देगा। इस केस की पिछली सुनवाई में चेयरमैन के वकील का कहना है कि पेपर में दिए गए सवालों को वर्तमान चेयरमैन के द्वारा नहीं लिखा गया है वल्कि ये पिछले चेयरमैन की अदयक्षता में ये प्रश्न पत्र बनाये गए थे। जिनमें जाती सुचक शब्दों का प्रयोग किया गया।