आगरा में बिल न चुका पाने की एवज मैं १ लाख मैं बेचा नवजात शिशु
न्यूज ब्यूरो : ३६ वर्षीय बबिता की हफ्ते भर पहले सिजेरियन डिलीवरी के माध्यम से पुत्र को जन्म दिया था I इसके लिए लगभग ४०००० का खर्च आया था , उसका पति एक रिक्शा चालक है I इसलिए उसके पास इतना बड़ा बिल चुकाने के लिए पैसा नहीं था/ इस स्थिति मैं इस गरीब दंपत्ति के नवजात शिशु को अस्पताल प्रशासन ने बेच दिया/
ये हैरानी वाला मामला आगरा का है/ इस गरीब जोड़े ने बताया है की अस्पताल मैं उनसे कहा गया था की यदि तुम बिल नहीं दे पा रहे हो तो अपने पुत्र के एक लाख मैं बेच दो/ प्रसूता के पति रिक्शा चालक ने बताया है/ उसके पास पैसो की भरी कमी चल रही है/ उसने बताया की उसके पांच बच्चे और है/ हम सब किराये से रहते है/ लाकडाउन हुआ है तबसे उसका काम बंद पड़ा है/ हमने बहुत कोशिश की एसे अस्पताल मैं जाने को जहा सिजेरियन प्रसब फ्री मैं हो जाये/
इधर अस्पताल प्रशासन ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है की हमने कोई बच्चा नहीं वैचा है/ बल्कि एक निसंतान दंपत्ति ने उस नवजात को इस गरीब दंपत्ति की इच्छा नुसार गोद लिया है और इस बात को लिखित रूप से साइन करवाया गया है/ वह लिखित पेपर उनके पास है/
डी एम प्रभु एन सिंह मामले की जानकारी लेते हुए कहा है की यह एक गंभीर मामला है और इस पर सक्त कार्यवाही की जाएगी/