Featured image

राजधानी दिल्ली के सुभाषनगर इलाके में चली गोली,एक घायल

घटना दिल्ली के सुभाषनगर इलाके से सामने आई है, जहाँ शनिवार देर शाम बदमाशों ने 18 से 20 राउंड फायरिंग की. बता दें की घटना में एक शक्श को गोली लगी है और उस शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है.

खबर के अनुसार, सुभाष नगर इलाके में अचानक ही गोली की तड़तड़ाहट सुनाई देने लगी. फायरिंग की आवाज सुनते ही सभी लोग सेहम से गए और भागदौड़ मचने लगी. उसी वक्त इसकी खबर दिल्ली पुलिस को दी गयी.

इसी के साथ, घायल व्यक्ति को मोके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में भर्ती घायल की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. घायल शख्स का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

आस पास के नागरिकों की मानें तो बदमाशों ने 18 से 20 राउंड फायरिंग की है. घटना को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *