CA की सभी परीक्षाये स्थगित , नया नोटिस जारी

लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की वजह से सीए की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। अब ये परीक्षाएं जुलाई से अगस्त के बीच में होंगी। आईसीएआई ने शनिवार को सीए परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। ये परीक्षाएं अब 29 जुलाई से लेकर 16 अगस्त के बीच होंगी। आईसीएआई ने इन परीक्षाओं को स्थगित करने संबंधित नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। 
 
ये परीक्षाएं पहले मई में होनी थी लेकिन लॉकडाउन अवधि के तीन मई से लेकर 17 मई तक बढ़ने की वजह से सीए की सभी परीक्षाओं को टाल दिया गया है। यह दूसरी बार है जब सीए की परीक्षाएं स्थगित हुई हैं। इससे पहले ये परीक्षाएं 19 जून से 4 जुलाई के बीच होनी थी लेकिन तीसरी बार लॉकडाउन की घोषणा के बाद इन परीक्षाओं को अब 29 जुलाई से कराया जाएगा।

सीए की इन परीक्षाओं के लिए अगल-अलग तिथियों की घोषणा की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 7, 9, 11 और 14 अगस्त को कराए जाएंगे। जबकि सीए इंटरमीडिएट ग्रुप-1 की परीक्षा 30 जुलाई, 2 ,4, और 6 अगस्त को होंगी।  ग्रुप-2 की परीक्षाएं 8,10 और 13 अगस्त को आयोजित होंगी। सीए फाइनल ईयर ग्रुप-1 की परीक्षाएं 29, 31 जुलाई और 3, 5 अगस्त को होंगी। इन परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।