अब तक सुना होगा, आज देख भी लीजिए ‘आग का दरिया’! खड़े हो जाएंगे रोंगटे …
कुदरत के न जाने कितने रूप-रंग हमारी धरती पर बिखरे हुए हैं. कहीं दूर तक फैला अथाह पानी है तो कहीं आग उगलते पहाड़. कहीं बर्फ की ठंडक है तो कहीं रेगिस्तान की तपन. यही धरती को सबसे अलग भी बनाते हैं और खूबसूरत भी, हालांकि इनमें से किसी का भी अगर भयानक रूप दिख जाए तो इंसान खौफ में आ जाएगा. ऐसा ही एक डरावना वीडियो इस वक्त वायरल (Viral Video of Flowing Lava) हो रहा है.
गालिब के शेर में ‘आग का दरिया’ तो हम सभी ने सुना है, लेकिन क्या कभी आपको ये आग का दरिया देखने का मौका मिला है? अगर नहीं तो आपको ये वीडियो ज़रूर देखना चाहिए. जिस तरह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Volcano Eruption Video) में आग की नदी बह रही है, उसके बारे में सोचकर ही इंसान सिहर जाएगा. कहीं इसके आस-पास से भी हम गुजर जाएं तो शायद जलकर राख हो जाएंगे.
जिस वीडियो को हम आग का दरिया कह रहे हैं, दरअसल ये ज्वालामुखी से निकलता धधकता लावा है. जलता हुआ लाल रंग का लावा तेज़ धार में बह रहा है, जो किसी नदी में बहते पानी की तरह ही लग रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो हवाई के बिग आईलैंड में मौजूद किआउआ ज्वालामुखी से बहते लावा का है. ये ज्वालामुखी दुनिया के सबसे एक्टिव वॉल्कैनो की लिस्ट में आता है. माउंट किलाउआ में अक्सर ज्वालामुखी विस्फोट होता रहता है और वहां से ऐसा ही ताज़ा-धधकता हुआ लावा निकलता है.
ये हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा गया है – हवाई के किलाउआ ज्वालामुखी से तेज़ी से बहती हुई लावा की नदी का अविश्वसनीय वीडियो. वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन यानि 16 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा है -कुदरत का ऐसा रूप सिर्फ धरती पर ही देखने को मिलता है.