दिल्ली में कोरोना के नये मामलों में उछाल जारी, क्या ये है कोरोना की तीसरी लहर के संकेत

न्यूज ब्यूरो : दिल्ली में कोरोना के नये मामलों में उछाल जारी है। बीते 24 घंटों के अंदर दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड तौड़ मामले सामने आए हैं। 24 घंटों में पांच हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए है। यह एक दिन के हिसाब से अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस के मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन का कहना है कि कोरोना के इन बढ़ते मामलों को अभी से कोरोना की तीसरी लहर कहना थोड़ी जल्द बाजी हो सकती है।

दिल्ली के रिकॉर्ड मामले आने पर उन्होंने कहा है कि त्यौहारों के इस सीजन में और शुरुआती सर्दी को देखते हुए हम ने अपनी कोरोना टेस्टिंग की स्ट्रेटेजी बदल दी है यदि अब कोई भी व्यक्ति यदि पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके पूरे परिवार और उससे समबन्धित सभी लोगों का टेस्ट किया जाता है और एक बार नहीं बल्कि दो दो बार टेस्ट होता है। इसके बाद चार-पांच दिन बाद फिर से टेस्ट किया जाता है।

उन्होंने कहा है कि कॉन्टेस्ट टेस्टिंग को मजबूत किया जाता है। स्वास्थ्य मंत्री जैन जी ने कहा है कि पहले हम परिवार और करीबी लोगों के टेस्टिंग के लिए उनमें कोविड लक्षणों का इंतजार करते थे लेकिन अब साथ में ही टेस्टिंग कर लेते है। शायद ये ही वजह है कि दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 3,70,014 हो गई है। दिल्ली में अब तक 6396 मरीजों की मौत हो गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *