देश के स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकार किया कि देश के कुछ जिलों में कोरोना पहुंचा अपनी कम्युनिटी ट्रासमिशन में
न्यूज ब्यूरो : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने रविवार को होने वाले अपने साप्ताहिक सोशल मीडिया प्रोग्राम संडे सम्बाद में ये माना है कि देश के कुछ जिलों में कोविड-19 का सीमित संख्या में कम्युनिटी ट्रासमिशन हुआ है लेकिन पूरे देश में कम्युनिटी ट्रासमिशन कि बात को उन्होंने खारिज किया है।
उन्होंने कहा है कि देश के कुछ राज्यों के ऐसे जिले जहां घनी आबादी वाले क्षेत्र है वहां पर ही कम्युनिटी ट्रासमिशन होने की उम्मीद है लेकिन पूरे देश में ऐसा नहीं हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि केरल में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में हुई बृध्दि का मुख्य कारण ओणम के दौरान की गई लापरवाही है।
इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में कोरोना के कम्युनिटी ट्रासमिशन की बात की थी। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य के कुछ क्षेत्रों में कम्युनिटी ट्रासमिशन शुरू होने की बात की थी। डॉक्टर हर्षवर्धन ने अपने इस प्रोग्राम में देश की जनता से अनुरोध किया है कि कोरोना से बचने के लिए सभी लोग त्यौहार अपने परिजनों के साथ परमपरागत तरीक़े से बनाये। उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि सरकार महामारी में किसी भी मांग की भरपाई करने के लिए उत्पादन में बढ़ोत्तरी की क्षमता रखती है।