देश में 24 घंटों में कई दिनों बाद संक्रमित मामलों की संख्या 50,000 से भी हुई कम
न्यूज ब्यूरो : भारत में कोरोना को लेकर राहत की खबरें आने लगी है। कोरोना के संक्रमण मामलों में लगातार कमी होते हुए बीते 24 घंटों में नये मामलों की संख्या 50,000 से भी कम हो गई है। देश में स्वस्थ होने की दर में भी निरंतर इजाफा बना हुआ है। देश में सक्रिय मामले लगातार घट रहे है। बीते तीन दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये लगातार घटते हुये ही नजर आयेंगे।
सक्रिय मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। सात महीने बाद कोरोना को लेकर एक उम्मीद की किरण आते नजर आ रही है। शायद जल्द ही दुनिया इस महामारी से मुक्त हो जायेगी। लगातार सक्रिय मामले घटते हुये देखकर सोमवार को एक कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि हम बहुत जल्द कोरोना को मात देने वाले हैं। अगर आगे के तीन चार महीने यदि हम सभंल के रहे तो कोरोना से दूर होने का रास्ता आसान हो जायेगा।
देश के कुछ राज्यों में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। बस उन्हें भी सभंल कर रहने की अवश्यकता है। कोरोना चार्ट : 1. 24 घंटे में मिले नये मरीजों की संख्या – 46,791 2. 24 घंटो में हुई मौतों का आंकड़ा – 587 3. कुल कोरोना मामले – 75,97,064 4. एक्टिव केस – 7,48,538 5. ठीक हो चुके केस – 67,33,329 6. कुल मौते – 1,15,197