भारत में पिछले २४ घंटों में आये ६१,२६१ नये केस और ७५,७८७ लोग हुए स्वस्थ
न्यूज़ ब्यूरो : अब तक देश में कोरोना के संक्रमण के कुल मामले ६७ लाख के पास आ गये है लेकिन कई पिछले दिनों से संक्रमण के अपेक्षा स्वस्थ होने की दर बढ़ गयी है|आज भारत में पिछले २४ घंटों में ६१,२६१ नये मामले आये और इसके विपरीत ७५,७८७ मरीज भी ठीक हो गये|
२४ घंटे में संक्रमण के इतने कम मामले २५ अगस्त के बाद आये है|भारत में अब तक ८ करोड़ टेस्ट हो चुके है|भारत दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट कराने वाला देश है|देश में कोरोना की रिकवरी रेट ८४.७०% है और पाजिटिविटी रेट ५.६२% है|वहीं देश में मृत्यु दर कम होते हुए १.५४% आ गई है|भारत में पिछले २४ घंटों में ८८४ लोगों की मृत्यु हुई है|
भारत में कोरोना के संक्रमित कुल मामले ६६,८५,०८२ है|जिनमें से ५६,६२,४९० लोग स्वस्थ भी हो चुके है|देश में ९,१९,०२३ लोग अभी भी संक्रमित है|देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या १,०३,५६९ हो गयी है|