रूस में आम लोगों को मिला कोरोना वैक्सीन का पहला डोज,भारत में भी होगा क्लीनिकल ट्रायल

न्यूज ब्यूरो : रुस मेंं बनी कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक – 5’ को रुस में आम जनता के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इस बात कि जानकारी रुस के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई है। रुस के स्वास्थ्य मंत्रालय और रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक – 5’ ने अपने सभी टेस्ट पास कर लिए है और ये अब देश की आम जनता के लिए उपलब्ध है।

भारत में रुस की कोरोना वैक्सीन का गम्भीरता से अधययन किया जा रहा है। भारत में स्थित रुस के राजदूत कुदाशेव ने बताया है कि रुस वैक्सीन को लेकर निरंतर भारत के सम्पर्क में है। दोनों देशों के बीच वैक्सीन के उत्पादन और सप्लाई को लेकर भी बातचीत की जा रही है। लेकिन भारत इस वैक्सीन के इस्तेमाल से पहले इसका पूर्ण अध्ययन करेगा। इसके बाद ही वह आगे की कार्यवाही करेगा।

रुस भारत समेत अन्य पांच देशों में अपनी रुसी वैक्सीन ‘स्पूतनिक – 5’ का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करेगा। जिसके नतीजे अक्टूबर, नवम्बर तक आ जाएंगे। भारत के अलावा ये क्लीनिकल ट्रायल साउदी अरब, संयुक्त राज अमीरात (UAE),फिलिपींस और ब्राजील में शुरू करेगा। उम्मीद है कि ये वैक्सीन अपने प्रभावी नतीजे दिखायेगी। रुस सरकार ने इस कोविड वैक्सीन को रुस के सख्त कानून के तहत परखने के बाद ही मंजूरी दी गई है और कहा गया है कि यह WHO के सभी मानकों पर ख़री उतरती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *