कोरोना के बाद अब इस नई बीमारी ने दुनिया को किया परेशान
दुनिया अभी कोरोना महामारी से उभरी ही नहीं थी कि एक और घातक वायरस ने दस्तक दे दी। इस नए वायरस का नाम मंकी पॉक्स है। दुनिया भर के लोग एक बार फिर परेशान है। दुनिया के लगभग 20 देशो में मंकी पॉक्स ने दस्तक दे दी है।
बता दें कि मंकी पॉक्स एक पुराना वायरस है। लेकिन कुछ दिनों से ये तेजी से फैल रहा है। WHO के अनुसार इस वायरस ने 200 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। वही करीब 106 मामले काफी सीरियस बताये जा रहे है।
हालांकि राहत की बात ये है कि भारत में अभी मंकी पॉक्स का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इसके आलावा भारतीय प्राइवेट हेल्थ डिवाइस कंपनी ट्रिविट्रान हेल्थकेयर ने मंकी पॉक्स वायरस का पता लगाने के लिए एक आरटी-पीसीआर किट विकसित करने की घोषणा की है।
जानकारी के लिए बता दें कि WHO ने उन सभी देशों को तत्काल कदम उठाने को कहा है। जहा ये वायरस अभी फैला नहीं है। WHO ने आगे कहा कि अभी मंकी पॉक्स को रोकने का मौका है। इस लिए सभी देश सही उपाय करें।