Featured image

देश में कोरोना मामलों में तेजी से उछाल, नए मामले 5000 के पार

देश में एक बार फिर कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। भारत में पिछले 24 घंटों में 5,233 मामले सामने आए। ये मामले एक दिन पहले के मुकाबले नए केसों में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है।

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटो में 7 लोगों ने जान गवाई है। इसके साथ ही 3,345 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया है। वही देश में कोरोना के कुल मामले 4,31,90,282 हो गए है। इसके अलावा भारत में एक्टिव केस की संख्या 28,857 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रायल के अनुसार पिछले 24 घंटों में मुंबई के कोरोना मामलों में 80 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को महाराष्ट्र में 1242 मामले सामने आए थे। वही बीते सोमवार महाराष्ट्र में 676 मामले सामने आए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *