सोमालियाई मूल के मो फराह और सिफान हसन ने एक घंटे की दौड़ में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

न्यूज ब्यूरो; ब्रसेल्स वैन डैम मेमोरियल मीटिंग में चार बार के ऑलम्पिक चैम्पियन मो फराह और सिफान हसन ने एक घंटे की दौड़ में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है ये कॉम्पिटिशन बिना दर्शकों के आयोजित किया जा रहा है। मो फराह ब्रिटेन के एथलीट हैं जो चार बार ऑलम्पिक चैम्पियन रह चुके हैं।मो फराह ने 21.330 किमी की दूरी तय कर के एक घंटे की दौड़ में नया रिकॉर्ड बनाया है।

कोरोना महामारी के कारण यह प्रतियोगिता बिना दर्शकों के आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में नीदरलैंड की सिफान हसन ने महिलाओं की दौड़ में 18.930किमी की दूरी तय कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।इसके पहले महिलाओं की इस दौड़ में ये रिकॉर्ड इथोपिया की डिरे टुने के नाम था। उनका रिकॉर्ड18.517 किमी का था।

यह दौड़ डाइमंड लीग सीरीज का भी हिस्सा है। इस दौड़ में फराह ने गेब्र सेलास्सी का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। गेब्र सेलास्सी का रिकॉर्ड 21.285 किमी का था। इस दौड़ में इस ब्रिटिश एथलीट ने बशीर अब्दी को पीछे छोड़ कर 21.330 किमी का नया रिकॉर्ड बनाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *