गोवा के जंगलों में दिखाई दिया रोशनी देने वाला मशरूम
न्यूज ब्यूरो : हमने कई रंग के मशरूम देखें और खाये हैं पर क्या कभी सुना है कि कोई मशरूम रात के अधेरे मेंं चमकता भी है। ये बात बिल्कुल सच है कि चमकने वाले मशरूम भी होते है। जो रात के अधेरे में हरे, नीले या बैंगनी रंग में चमकते दिखाई देते हैं। इन्हें बायो-ल्यूमिनिसेंट मशरूम कहा जाता है। ये चमकने वाले मशरूम गोवा के म्हाडेई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पाये गये है। इस सेंचुरी को मोलेम नेशनल पार्क भी कहते है।
ये मशरूम आम मशरुमों की तरह ही होते है किंतु रात में इनसे निकलने वाली चमकीली रोशनी इन्हें दुर्लभ और खास बना देती है। मशरूम की इस प्रजाति को माइसेना जीनस भी कहते है। जीव विशेषज्ञों का कहना है कि यह मशरूम इस पर उपस्थित बीजाणु कीटों की वजह से चमकता हुआ दिखाई देता है। ये कीड़े इसलिए चमकते है ताकि ये अपनी आबादी बढ़ाने के लिए अपनी जगह पर फैल जाए। ये एक प्रकार का कवक है जो जमीन से नमी लेकर पौधों के तनों या उसकी छाल पर पनपता है।
इस तरह के मशरूम की अभी तक सिर्फ 50 प्रजातियों के बारे में पता चला है। इस प्रकार के मशरुम सिर्फ बारिश के मौसम मेंं दिखाई देते हैं। इन्हें खोजना मुश्किल नहीं है। बस रात को जंगल में घूमना होता है। महावीर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में बारिश के मौसम में इनकी संख्या बढ़ जाती है। और ये आसानी से मिल जाते हैं।