दिल्ली मेट्रो : न टिकिट न टोकन,अब मोबाइल से होगा मेट्रो का सफर

न्यूज ब्यूरो : दिल्ली मेट्रो के फेज -4 के स्टेशनों पर ऐसे इंतजाम किए जा रहे है। जिनमें टिकिट और टोकन की आवश्यकता नहीं होगी। बस मोबाइल जरिये ही मेट्रो का सफर कर सकते हैं। यात्री मोबाइल से ही प्रवेश और निकास भी कर सकते हैं। इन स्टेशनों पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड करेंगे। यह जानकारी दिल्ली मेट्रो (DMRC) के प्रमुख मंगू सिंह ने दी है।

मंगू सिंह ने कहा है कि AFC (ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन) गेट्स पर मोबाइल द्वारा एंट्री और एक्जिट की सुविधा आधुनिक सिस्टम बड़े बड़े देशों में उपलब्ध है।उन्होंने कहा है कि हम भी अपने देश में मेट्रो सिस्टम को इम्प्रूव करने की कोशिश कर रहे हैं। फेज 4 में मोबाइल फोन का इस्तेमाल एक स्मार्ट कार्ड के रूप में किया जा सकेगा। जिसके जरिये गेट पर प्रवेश और निकास दोनों आसानी किये जा सकेंगे।

मंगू सिंह ने कहा है कि हम NCMC और मोबाइल के जरिये मेट्रो सफर पर काफी समय से कार्य कर रहे हैं।यह सुविधा साल के अंत तक शुरू की जा सकती है। यह सुविधा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी शुरू की जायेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *