IPL – 2020 का आज होगा अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम से आगाज
न्यूज ब्यूरो : कोरोना महामारी के बीच आज से क्रिकेट लवर्स के चहरों पर मुस्कराहट लाने के लिए IPL के 13वें सीजन का आगाज अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम से किया जा रहा है। इस बार स्टेडियम में क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाने के लिए दर्शक नहीं होंगे। पूरे IPL के दौरान सारे मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय समय के अनुसार IPL आगाज का मैच पूर्व विजेता और उप विजेता के बीच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स इस बार सुरेश रैना और हरभजन सिंह के बिना मैच खेलेगी। ये दोनों खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के मजबूत कड़ी माने जाते थे। ऐसे में टीम के कप्तान के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है। इसके विपरीत मुम्बई के पास हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड् और कीरोन पोलार्ड जैसे नाम है जो किसी भी समय बाजी पलट सकते हैं।
टीमें इस प्रकार हैं;
चेन्नई सुपर किंग्स टीम; महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान ), ड्बेन ब्राबो, फाफ डु प्लेसिस, शेन वाटसन, रवीन्द्र जडेजा, केदार जाधव, शार्दूल ठाकुर, अबंति रायडू, इमरान ताहिर, पीयूष चावला, दीपक चाहर, सैम कुरेन, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, लुंगी नगिदी, जोश टेजलबुड, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, मुरली विजय, नारायण जगदीशन, के.एम.आशिफ, मोनू कुमार, आर.साई किशोर.
मुम्बई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा ( कप्तान ), अनमोल प्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, कीरोन पोलार्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्य कुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रिस लेन, धवल कुलकर्णी, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, प्रिंस बलवन्त राय सिंह, जयन्त यादव, दिग्विजय देशमुख, ईशांत किशन, जेम्स पेंरिसन, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक.