क्वालिटी आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी के पूर्व प्रमोटर पर 1400 करोड़ रुपये के लोन घोटाले का केस दर्ज
क्वालिटी आइसक्रीम के पूर्व प्रमोटर संजय धीगंरा और कम्पनी के अन्य बड़े अधिकारियों के खिलाफ कई बैंकों ने मिलकर 1400 करोड़ रुपये के लोन घोटाले का केस दर्ज किया है। इसके बाद CBI ने विभिन्न राज्यों में कंपनी के लगभग आठ ठिकानों पर छापा मारा है।
क्वालिटी लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने जिन बैंकों को धोखा दिया है उनमें केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिन्डीकेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आन्ध्रा बैंक एवं धनलक्ष्मी बैंक शामिल हैं। बैंकों ने आरोप लगाया है कि इन अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज, फर्जी बहीखाते, बैंक फण्ड के डायवर्जन दिखाकर ये घोटाला किया है।
क्वालिटी आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी 2018 से ही इनसॉल्वेंंसी से गुजर रही है। कंपनी के ऊपर तकरीबन दो हजार रुपये का बकाया है। क्वालिटी कंपनी के पूर्व प्रमोटर संजय धीगंरा और अन्य अधिकारियों ने मिलकर उपर्युक्त सभी बैंंको को 1400.62 करोड़ रुपये का चूना लगाया है।इसके लिए सीबीआई जांच कर रही है।