IPL-2020 : टाई मैच को सुपर ओवर से जीता RCB ने
न्यूज ब्यूरो : आईपीएल के 10वें मैच में RCB ने MI को टाई मैच में सुपर ओवर में शिकस्त दी। RCB दुबई के स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के बड़े स्कोर वाले मैच में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है और मुम्बई के लिए दूसरी हार है। RCB ने इस मैच में 3 विकेट खोकर 201 रन बनाये लेकिन मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मुम्बई को निराश कर दिया।
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 201 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। RCB में एरोन फ्रिंच, देवदत्त पडिक्कल और ए वी डिविलियर्स की बदौलत तीन विकेट पर 201 रन बनाया। फ्रिंच ने RCB की तरफ से 7 चौके 1 छक्के की सहायता से 35 गेंदो में 52 रन बनाये और देवदत्त ने 40 गेंदो में 5 चौके और 2 छक्के की सहायता से 54 रन बनाये। डिविलियर्स ने 24 गेंदो 4 चौके और 4 छक्के की सहायता से 55 रनों की रोमांचक नाबाद पारी खेली। विराट कोहली पिछले मैचों की तरह इस मैच में भी नाकाम रहे।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बई इंडियंस ने 5 विकेट पर 201 रन बना कर मैच को टाई कर सुपर ओवर में लाकर खड़ा कर दिया। मुम्बई इंडियंस में ईशान किशन ने 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद भी सुपर ओवर में ईशान को मौका न देते हुए पोलार्ड और हार्दिक पांड्या को मौका दिया गया और दोनों ने इस ओवर में केवल 7 रन ही बनाये। RCB की तरफ से सुपर ओवर की गेंदबाजी नवदीप सैनी ने की थी।
मुम्बई की तरफ से सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की और पहली तीन गेंदो में 2 रन दिये। डिविलियर्स चौथी गेंद में चौका लगाकर सुपर ओवर की 4 गेंदो में 6 रन बना लिए लेकिन सुपर ओवर की आखिरी गेंद में RCB के कप्तान विराट कोहली ने विजयी चौका लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच ए.वी.डिविलियर्स को दिया गया।