किसान विधेयकों पर विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री ने लिया आड़े हाथ

न्यूज ब्यूरो; देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विडिओ कॉन्फ्रेंस के जरिये छः बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के कुछ लोग किसानों की आजादी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और किसानों में भ्रम फैला कर कृषि विधेयकों का विरोध करवा रहे हैं।पिछली सरकार एमएसपी लागू करने की बात तो कर रही थीं लेकिन किसी ने इसे लागू नहीं किया।

मोदीजी ने कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन आयोग के अनुसार ही न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू किया है।ये एमएसपी देश में रहेगा और किसान को देश में कहीं भी फसल बेचने की आजादी भी रहेगी। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि जब सरकार किसानों को उनका अधिकार दे रही है तो किसानों में भ्रम फैलाकर इसका विरोध करवाया जा रहा है। विरोध करवाने वाले लोग ये नहीं चाहते हैं कि किसान स्वतंत्र होकर बढ़ी हुई MSP पर देश के किसी भी खुले बाजार में अपनी फसल बेचें।

मोदीजी ने कहा कि किसान जिन उपकरणों की पूजा करते हैं।विरोधी उनमें आग लगवाकर कृषकों को अपमानित कर रहे हैं। सरकार ने किसानों से जुड़े बड़े सुधार किए हैं इन सुधारों से किसानों और श्रमिकों का सशक्तिकरण होगा। उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले किसानों, नौजवानों और वीर जवानों के साथ नहीं है। ये सब इनमें भ्रम फैला कर सियासत करना चाहते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *