IPL-2020: धोनी के रिकॉर्ड मैच में CSK को मिली SRH से मात

न्यूज ब्यूरो : सनराइजर्स हैदराबाद ने प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी से पिछले आईपीएल की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन से हराया। महेन्द्र सिंह धोनी इस मैच को खेलने के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गये। धोनी को आईपीएल का पहला मैच खेलने वाले अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में खुलकर खेलने नहीं दिया। आईपीएल के इस सीजन में CSK को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स स्कोर बोर्ड पर सबसे नीचे आ गई।

आईपीएल के इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए हैदराबाद को 164 रनों के स्कोर पर पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर 77 रनों की साझेदारी की। गर्ग ने 26 गेंद मेंं 6 चौको और 1 छक्के की सहायता से 51 रन बनाये जबकि अभिषेक शर्मा 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाये। प्रियम गर्ग ने अपनी धुंआधार पारी से CSK के गेंदबाजों को परेशान कर दिया। प्रियम गर्ग का ये धुंआधार अर्धशतक सुर्खियां बन गया।

165 रन के लक्ष्य को पाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले खराब फिल्डिंग और गेंदबाजी और बाद में औसत बल्लेबाजी से चेन्नई की टीम 5 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। चैन्नई के शुरुआत के विकेट लगातार गिरते गये इसके बाद धोनी अपने रिकॉर्ड मैच को खेलने आये जिसमें उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। उन्होंने 36 गेंदो में 47 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जिताने में सफल नहीं रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *