सलमान के शो बिग बॉस-14 के ग्रैंड प्रीमियर में सलमान ने दिया सभी प्रतियोगियों का शानदार परिचय
न्यूज ब्यूरो : सलमान खान के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस-14 में सलमान खान ने भाग लेने वाले प्रतियोगियों का भव्य स्वागत के साथ परिचय कराया। शो में सबसे पहले बिग बॉस-13 के धमाकेदार प्रतियोगी रहे सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान पहुंचे। इन्हें सलमान खान ने तूफानी सीनियर्स की उपाधि दी है। ये तीनों बिग बॉस-14 के प्रतियोगियों को टास्क देते नजर आयेंगे। इन तीनों प्रतियोगियों को बिग बॉस-14 के प्रतियोगियों के सिलेक्शन पर फैसला सुनाने की जिम्मेदारी भी दी।
बिग बॉस के घर में एजाज खान, निक्की तांबोली, जैस्मिन भसीन, कुमार सानु के बेटे जान कुमार, मॉडल शहजाद देओल, सिंगर सारा गुरपाल, निशांत मलकानी आदि सभी प्रतियोगियों ने शानदार एंट्री ली। शो में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने भी शानदार एंट्री की है ये दोनों बतौर कपल आये हैं। शो में पवित्रा पुनिया ने भी बहुत ग्लैमरस अंदाज में एंट्री ली।
शो के शानदार तूफानी सीनियर्स ने एंट्री वाले दिन ही रुबीना दिलैक, निशांत मलकानी, जान कुमार को रिजेक्ट कर दिया। अब देखना है कि इनको घर में वापस एंट्री मिलती है या नहीं। इस बार बिग बॉस के घर में ‘राधे माँ’ भी आई हैं। ग्रैंड प्रीमियर का यह पहला दिन उनके स्वागत के बाद ही खत्म हुआ। वे प्रतियोगी के तौर पर घर में नहीं आयी है। वे सभी प्रतियोगियों को उपदेश देती नजर आयेगींं।