दिल्ली में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को नहीं देना होगा रोड टैक्स

न्यूज ब्यूरो : दिल्ली सरकार इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ग्राहकों का रोड टैक्स देना माफ कर दिया है। अब ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने पर कोई रोड टैक्स नहीं देना होगा। यह अधिसूचना परिवहन विभाग ने जारी की है जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स माफ करने का आदेश जारी किया गया है।

सरकार ने अब इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण शुल्क माफ करने के लिए भी सुझाव मांगे हैं। तीन दिन में सुझाव आने के बाद दिल्ली सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वाहन पर पंजीकरण शुल्क भी माफ कर दिया जायेगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से जो वादा किया था उसे पूरा किया है। इ वी नीति की घोषणा के बाद सरकार ने बैटरी से चलने वाले वाहनों पर टैक्स माफ कर दिया है और शीघ्र ही इन वाहनों के पंजीकरण शुल्क को भी माफ कर दिया जायेगा।

दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इस पॉलिसी को लागू किया है। जिससे दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। इस अधिसूचना के जारी होने से ही ये पॉलिसी लागू हो गई है। सरकार का मानना है कि 2024 तक इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदी को बढ़ाया जा सके तथा दिल्ली में सर्वजनिक बसों में 50 फिसदी इलेक्ट्रॉनिक बसें बढ़ाई जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *