इस त्योहार के सीजन में भारतीय रेल की नई सौगात,चलाएगा 196 जोड़ी नयी त्योहार स्पेशल ट्रेन
न्यूज ब्यूरो : इस त्योहार के सीजन में यात्रियों को सुविधा देने और भीड़ से बचाने के लिए भारतीय रेलवे बोर्ड 196 जोडी ट्रेनेंत्योहार स्पेशल पर चलाने की तैयारी में है। इन ट्रेनों को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के नाम से जाना जायेगा। इनके चलने से कोरोना समय में यात्रियों को अधिक सुविधा और भीड़ से राहत मिलेगी।
रेल बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक किया जायेगा। इन स्पेशल ट्रेनों में कुछ ट्रेनें रोज और कुछ को अलटरनेट चलाया जायेगा। रेलवे ने इनकी लिस्ट जारी कर दी है।
प.रेलवे ने यात्रियों को सुविधा जनक सफर देने के लिए 15 अक्टूबर से ही नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का विचार किया है। पश्चिम रेलवे नीचे दी गई नई 12 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इनकी बुकिंग 12 अक्टूबर से शुरू भी हो चुकी है। रेलवे ने नई 39 पैसेंजर ट्रेनें चलाने का फैसला भी लिया है। रेलवे ने दशहरा, दिवाली और छट पूजा के लिए इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है।