जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती 14 महिने के बाद रिहा कहा-नहीं भूलुंगी बेज्जती संघर्ष करुगी
न्यूज ब्यूरो : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP की प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती को चौदह महीने तक नजर बंद रखने के बाद मंगलवार को रिहा कर दिया गया। रिहा होने के कुछ समय बाद ही PDP की नेता मेहबूबा मुफ्ती ने कहा कि वे अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने के लिए संघर्ष शुरू करेंगी।
उन्होंने अपने ट्विटर हेन्डल पर करीब एक मिनट तेइस सेकंड के अपने ऑडियो मेसेज में कहा है कि मैं आज एक साल से भी ज्यादा अरसे के बाद रिहा हुई हूँ। इस समय में 5 अगस्त 2019 के उस काले दिन का काला फैसला हर पल मेरे दिल और रुह पर हर पल वार करता रहा है। मुझे ये भी एहसास है कि यही कैफियत जम्मू कश्मीर के लोगों की रही होगी। हम में से कोई भी उस दिन की बेइज्जती को भूल नहीं सकता।
उन्होंने इस ऑडियो में यह भी कहा है कि दिल्ली दरबार ने जो कुछ हमसे गैर कानूनी और गैर लोकतांत्रिक तरीक़े से छीना है। उसे वापस लेना होगा मेरा मानना है कि यह रास्ता बहुत मुश्किल है लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि बुलंद हौसलों से यह कठिन रास्ता भी तय हो जायेगा और बहुत जल्द कश्मीर का हर व्यक्ति भी आजाद होगा।
बता दें पिछले साल 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने से पहले महबूबा मुफ्ती समेत अन्य नेताओं को जनसुरक्षा कानून के तहत नजर बंद कर दिया गया था। इसलिए इन नेताओं ने 5 अगस्त 2019 को काला दिल बताया था।