चॉद पर 4G नेटवर्क लगाने की तैयारी,NASA ने NOKIA से किया कॉन्ट्रैक्ट
न्यूज ब्यूरो : पृथ्वी पर भले ही हर क्षेत्र में 4G कनेक्टिविटी न हो लेकिन नासा चॉद पर 4G कनेक्टिविटी पहुंचाने की तैयारी में है। नासा ने ऐलान किया है कि चॉद पर पहली मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए NOKIA से कॉन्ट्रैक्ट किया जायेगा। इस पर NOKIA ने वयान दिया है कि वह 4G हाई डेटा रेट्स दे कर चॉद पर नई क्रांति ला सकता है।
NOKIA ने बताया है कि नासा Artemin के दौरान संचार में बड़ा रोल प्ले करेगा। बता दें कि नासा Artemin कार्यक्रम के अंतर्गत चॉद पर मैन्ड मिशन भेजने की तैयारी में है। नासा NOKIA के साथ कई कम्पनियों को लगभग 27.13 अरब रुपये देने की तैयारी में है ताकि चॉद पर 4G लगाया जा सके।
जानकारी के मुताबिक अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने NOKIA WELL LABS को 1.03 अरब रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। नासा ने टोटल चौदह अमेरिकी कम्पनियों को इस मिशन में शामिल किया है। इन कम्पनियों में मुख्य तौर पर Spacex,ULA,Sierra, SSL रोवोटिक्स, Lockheed Martin आदि शामिल है। ये सभी कम्पनियां अमेरिका की है। जिसके साथ मिलकर स्पेस एजेंसी नासा चॉद पर 4G लगाने के लिए NOKIA के साथ मिलकर पार्टनरशिप करेगी।