अप्रैल 2019 से बन्द पढ़ी जैट एयरवेज फिर से भर सकती है उड़ान
न्यूज ब्यूरो : जैट एयरवेज कम्पनी के शेयर में आई तेजी की वजह से 2019 से बन्द पढ़ी जैट एयरवेज भीर से उड़ान भर सकती है। जैट एयरवेज के लेंडर्स ने रिवाइवल प्लान स्वीकार कर लिया है। ये रिवाइवल प्लान म.जे. डवलपर्स के मालिक मुरारी लाल जालान जो UAE में एक सफल कारोबारी है ने दिया है। इनके साथ लंदन के कॉलरोक कैपिटल भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार जैट एयरवेज के लिए UK की कैपिटल तथा UAE के मि.जालान के द्वारा दिया गया रिवाइवल प्लान स्वीकार कर लिया गया है। इसके बाद ही जैट एयरवेज के शेयरों में 45% की तेजी आ चुकी है। जैट एयरवेज पैसों की कमी के कारण अप्रैल 2019 से बंद है।
कॉलरोक कैपिटल और मुरारी लाल जालान के प्लान को स्वीकार कर लेने के बाद इसे NCLT के सामने रखा जायेगा। NCLT द्वारा रिवाइवल प्लान को मंजूरी मिलने के बाद जैट एयरवेज के अधिकरण का रास्ता साफ हो जायेगा। जैट एयरवेज को कर्ज देने वाले लेंडर्स ने 2019 में भी NCLT में आवेदन किया था किंतु लॉकडाउन हो जाने के कारण इसे मंजूरी नहीं मिल पाई थी।