कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली सरकार ने किया फेस्टिवल पैकेज का एलान

न्यूज ब्यूरो : दिल्ली सरकार ने त्यौहारों के इस सीजन में सरकारी कर्मचारियों को विशेष फेस्टिवल पैकेज देने का एलान किया है। दिल्ली सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को LTC के बदले विशेष नकद पैकेज देने का एलान किया है।

दिल्ली सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान जब पूरे देश में लॉकडाउन था। तब सरकारी कर्मचारी कहीं नहीं जा पाये। कई कर्मचारी तो अपने होमटाउन भी नहीं जा पाये इसलिए ये सरकारी कर्मचारी अपना LTC भी नहीं ले पाये। इस हिसाब से दिल्ली सरकार ने उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए LTC के बदले नगद पैसे देने का फैसला लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *