दिल्ली में हिन्दु रॉव अस्पताल के डॉक्टर्स के वेतन न मिलने पर गये हड़ताल पर

न्यूज ब्यूरो : कोरोना त्रासदी में समय पर वेतन न मिलने पर कोरोना योद्धा(डॉक्टर) हड़ताल पर चले गये है। ये वाकया दिल्ली के हिन्दुरॉव हॉस्पिटल का है। वेतन को लेकर कोरोना योद्धा हड़ताल पर चले गये है। उनके समर्थन में IMA भी (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) भी उतर आया है।

IMA का कहना है कि हिन्दुरॉव हॉस्पिटल में डॉक्टर्स को सैलरी न मिलना प्रसाशन की नाकामी मानी जा सकती है। महामारी के दौरान डॉक्टरों के साथ ऐसा व्यवहार साशन के निचले स्तर को दरसाता है। समय से वेतन न मिलने से डॉक्टर कम्युनिटी का मनोवल गिरता है। जिससे वे अपना कार्य संतुष्टि से नहीं कर पाते।

IMA ने कहा है कि डॉक्टर राष्ट्रीय सम्पदा है और उन्हें वेतन ना देना देश का अपमान है। सुप्रीम कोर्ट ने भी IMA का समर्थन करते हुए कहा है कि सभी हैल्थ वरकर्स को समय पर वेतन देना चाहिए लेकिन सुप्रीम कोर्ट का ये निर्देश भी अस्पताल प्रसाशन के सभी अधिकारियों पर कोई असर नहीं डालता है। IMA ने हिन्दुरॉव हॉस्पिटल के प्रसाशन के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *