दिल्ली ने तोड़ा अक्टूबर माह में 26 सालों का ठंड का रिकॉर्ड

न्यूज ब्यूरो : दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड ने अपनी सुहानी दस्तक दे दी है। भारत के मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पिछले 26 सालों में अक्टूबर माह में इस साल सबसे कम तापमान 12.5 डिग्री सेलसीयस देश की राजधानी में दर्ज किया। यह पिछले 26 सालों में भी नहीं देखा गया। इस समय सामान्य रुप से न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेलसीयस है लेकिन दिल्ली में यह 12 से 13 के बीच में ही है।

वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा बादलों की हल्की परत और धीमी हवा की वजह से हुआ है और अगले 2-3 दिनों तक ऐसा ही तापमान रहने की सम्भावना है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि नवम्बर तक दिल्ली में 11 डिग्री से भी कम तापमान रहने की सम्भावना है। कम तापमान और हवा की धीमी गति भी शहर में वायु प्रदूषण को बढ़ावा देती है और तापमान प्रदूषण को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यदि तापमान कम होता है तो प्रदूषण में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *