रोहिणी के ब्रह्म शक्ति अस्पताल के ICU में लगी आग, एक मरीज की मौत
भीषण गर्मी के बीच दिल्ली से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. आपको बता दें कि, मुंडका वाले हादसे को भी अभी ज्यादा वक्त नहीं हुए हैं कि अब रोहिणी के अस्पताल से आग लगने की घटना सामने आई है. दरअसल यहां के एक ब्रह्म शक्ति अस्पताल की तीसरी मंजिल के आईसीयू वार्ड में आग लग गई है, जिसके कारन एक व्यक्ति कि मौत हो गयी है. फिलहाल मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां भी मौजूद थी. उस 1 मरीज को छोड़कर सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. फिलहाल आग पर काबू में है.
आग पर पाया गया काबू:
वहीं दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि, अस्पताल में आग की खबर मिलते ही तुरंत ही दमकल की 9 गाड़ियां भेजी गई थी. जिससे आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस और फायर बिग्रेड की पूरी टीम अस्पताल में आग लगने केकि वजह को पता लगाने की कोशिश में जुटी पड़ी है.