Featured image

दिल्ली में मोमोज खाने से एक व्यक्ति की दुर्लभ तरीके से मौत

मोमोज हर कोई खाता है लेकिन अपने कभी ऐसा देखा है कि मोमोस खाने से किसी की मौत हो गई हो, अब मोमोस खाते वक़्त लोगों को सतर्कता बरतनी होगी लापरवाही होने पर जान भी जा सकती है।

आपको बता दें कि एम्स के नजदीक दक्षिण दिल्ली स्थित रेस्ट्रॉन्ट में एक 50 वर्षीय व्यक्ति मोमोज खा रहा था तभी अचानक वह जमींन पर गिरा और उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों की जाँच के बाद पता चला कि उसके गले में मोमोज फसा हुआ था और पेट में अल्कोहल भी था।

फोरेंसिक विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि यह मामला काफी दुर्लभ है और इससे सबक लेना चाहिए। इसके अलावा डॉक्टर ने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम में मृतक के विंड पाइप के बिलकुल शुरू में पकोड़े जैसा कुछ फसा हुआ था, वह मोमोज था।

खाना खाते वक़्त मौत होने का यह कोई पहले मामला नहीं है बता दें कि विश्व में 12 लाख में से एक मौत भोजन के दौरान श्वास अवरोध से होती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *