Featured image

दिल्ली वालों को मिलेगी जाम से राहत, PM मोदी ने प्रगति मैदान टनल और 5 अंडरपास का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रगति मैदान टनल और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद वो टनल का निरीक्षण कर रहे थे और सुरंग के अंदर बनी कलाकृतियां को भी निहार रहे थे. सुरंग को देखते समय उन्होंने कुछ कचरा देखा तो वह खुद को रोक नहीं पाए.

उन्होंने चलते-चलते एक दम से झुककर कचरा उठाना शुरू कर दिया. उनका यह रूप देखकर एक बार फिर लोग अपने प्रधानमंत्री के मुरीद हो गए. ऐसा करके मोदी ने लोगों को एक बड़ा संदेश भी दिया कि, इन अंडरपासों में गंदगी न फैलाना उनकी ही जिम्मेदारी है. कचरा उठाते हुए प्रधानमंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है.

अंडरपास का उद्घाटन करने गए पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए बोला कि भारत सरकार लगातार कार्य कर रही है. हमारी दिल्ली के द्वारका में इंटरनेशनल कंवेंशन एंड एक्सपो सेंटर बन रहे हैं, वहीं प्रगति मैदान में पुनर्विकास परियोजना. बहुत जल्द ये अपने आप में एक उदाहरण बनने वाले हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *