Featured image

Amazon के जंगलों में पांच हफ्तों तक चिड़िया के अंडे खाकर जिंदा रहा यह पायलेट

कल्पना कीजिए कि आप एक ऐसे इंसान है जो किसी खतरनाक जंगल में फस गए है और न ही आपके पास भूक मिटने के लिए खाना है और न ही वापिस जाने की कोई उम्मीद है आप यह सोच कर ही डर जाएंगे लेकिन क्या आप जानते है कि यह किसी इंसान की असली कहानी है आज हम आपको उसी इंसान के बारे में बताने जा रहे है।

बता दें कि यह कहानी एक 36 साल के ऐसे पायलेट की है जो की पांच हफ़्तों तक ऐमज़ॉन के जंगल में रहने के बाद वापिस लौटा मौत को मात देने के बाद वापिस आने वाले इस पायलेट का नाम एंटोनियो सेना है और वह 28 जनवरी से लापता थे।

जानकारी के अनुसार एंटोनियो पुर्तगाल के एलेंकेर शहर से उड़ान भरने के बाद वो एलमेरियम शहर जा रहे थे लेकिन रस्ते में उनका विमान दुर्घटनागरस्त हो गया था। लेकिन खुशकिस्मत से उनकी जान बच गई यही लेकिन उनके लिए पांच हफ़्तों तक ऐमज़ॉन के जंगल में रहना आसान नहीं था।

उन्होंने पांच हफ़्तों तक चिड़िया के अंडे और जंगली फल खाये ताकि वह जिन्दा रह सके और वापिस घर जा सके और दूसरी और रेस्क्यू टीम उन्हें खोज रही थी और आखिर में उन्होंने एंटोनियोको खोज ही लिया। डॉक्टरों ने भी उन्हें जाँच के दौरान बिलकुल स्वस्त बताया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *