राजीव चौक से सोहना के लिए शरू हुआ नया एलिवेटेड रोड, 15 मिनट में होगा सफर तय
दिल्ली में बहुत सी योजनाए चल रही है जिसके तहत यात्रियों को सुविधाएं प्राप्त कराई जा रही है। इसी के चलते अब एक नया प्रोजेक्ट Rajiv Chowk से लेकर Sohna Elevated Road तक पूरा हो गया है जिससे बहुत से लोगों को फायदा मिलने वाला है।
बता दें कि आज से दिल्ली-सोहना-अलवर हाइवे पर सुभाष चौक से बादशाहपुर के आगे तक बनाए गए एलिवेटेड रोड की शुरआत हो चुकी है जहां से अब सफर करने वाले लोगों को यात्रा में आसानी होगी। इसमें अधिकारियो ने पूरे तरीके से दवा किया है कि रोड को पूरा टेस्ट किया गया है और यहां गाड़ी दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही इससे मार्ग के दोनों ओर बसी सोसायटियों में रहने वाले लाखों लोग अब बिना ट्रैफिक जाम में फंसे जल्द अपने घर पहुंच सकेंगे।
साथ ही इस पर आपकी गाड़ियां नॉन स्टॉप दौड़ेंगी क्योकि राजीव चौक से सोहना तक के बीच बन रहे 22 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर को 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। जिससे आपकी यात्रा का समय जो 45 था वो सिर्फ 15 से 18 मिनट का हो जायेगा।
कब होगा उद़्घाटन
NHAI के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर पीके कौशिक ने बताया कि इसका उद्धघाटन हुए बिना और पूरी टेस्टिंग के बाद इसको शुरू कर दिया गया है। इसके बाद ट्रैफिक को निकलने की परमिशन दे दी जाएगी। नई टोल दरें नहीं आई हैं क्योकि टोल दरों की केलकुलेशन की जा रही है, जिसके पूरे होते ही अप्रूवल लेकर दो तीन दिन में नए रेट्स लागू होंगी।