मंगोलपुरी में किराएदार ने मकान मालिक के बेटे पर बेटी भगाने का लगाया आरोप
देश की राजधानी दिल्ली से आए-दिन ऐसे मामले सामने आते है जिसे सुनकर आप दंग रह जाते है, वैसे ही एक मामला दिल्ली के मंगोलपुरी से सामने आया है. बताया जा रहा है कि, मंगोलपुरी के निवासी धर्मपाल जो कि एक किराये के घर में रह रहे थे, उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके माकन मालिक का बेटा उनकी 15 साल कि नाबालिग लड़की को भगा कर ले गया है.
इसी के साथ ही, उनका कहना है कि उनके इस मामले कि FIR करवाने पर भी अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया. थाना राज पार्क के ASI जो कि इस मामले के I.O है, वो उनकी किसी प्रकार की भी सहायता नहीं कर रहे.
यहां तक की निवासी धर्मपाल लेटर लेकर डीसीपी ऑफिस में भी गया था, लेकिन वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. लड़की के पिता (धर्मपाल) का कहना है की वह दिल के मरीज है, अग्गर उनकी बेटी उन्हें वापस नहीं मिली तो वह और उनकी पत्नी दोनों जेहेर खा कर आत्महत्या कर लेंगे, जिसके जिम्मेदार यह पुलिस वाले होंगे.