Featured image

अब दिल्ली के बस स्टैंड पर जान पाएंगे बसों के रियल टाइम के साथ बहुत सी जानकारी

दिल्ली में तकरीबन सभी लोगों द्वारा बसों में सफर किया जाता है। जिसके लिए सरकार नई – नई योजनाए बना रही है। जिससे दिल्ली के लोगों को सफर में कोई भी परेशानी न पहुंचे। ऐसी ही एक योजना सरकार जल्द ला रही है जहां सभी बस स्टॉप पर डिजिटल बोर्ड और पैनिक बगल में पैनिक बटन लगाए जायेंगे।

बता दें कि केजरीवाल सरकार सभी बस स्टॉप पर डिजिटल बोर्ड और पैनिक बटन लगवा रहे है। इसके बहुत से फायदे है जहां सभी बस स्टैंड पर अगले कुछ महीनों में बसों के आने की रियल टाइम सूचना के लिए डिजिटल बोर्ड और उसके बगल में पैनिक बटन लगाए जाएंगे। अभी की बात करे तो डीटीसी की बसे कुल 7200 बसे हैं। जिस में फिलहाल 1397 बस स्टॉप बनाए गए हैं।

हालाँकि, इसको अजमाने के लिए पहले सरकार द्वारा दो बस स्टैंड बनाये जायेंगे जिसमे से एक स्टील से बनाया जाएगा और दूसरा फाइबर ग्लास से। उसके बाद देखा जायेगा कि दिल्ली के मौसम के हिसाब से जो ठीक होगा, उसी आधार पर पूरी दिल्ली में बाकी बस स्टॉप पर उसी से निर्माण होगा।

मिलेगी यह सुविधाएं

  • बस स्टॉप पर एलईडी लाइट भी लगाई जाएंगी
  • स्टील की बनी इस क्यू शेल्टर देखने में आकर्षक होगा
  • शेल्टर के ऊपर Solar Energy का पैनल भी लगाया जाएगा
  • डिजिटल बोर्ड भी लगाए जायेंगे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *