Mahindra लांच करने वाली है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए तारीख ओर फीचर्स
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर चल रहा है जहां प्रदुषण से बचने के लिए अब सारी कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन निकाल रही है। इसी के चलते अब महिंद्रा कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पांच इलेक्ट्रिक SUV कार पेश की हैं जो अगले महीने लांच होने वाली है। जानिए इसके फीचर्स
बता दें कि Mahindra कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक एसयूवी कार निकाल रही है जो INGLO इलेक्ट्रिक ऑर्किटेक्चर पर बेस्ड होंगी। इसकी शरूआत 2024 से होगी लेकिन महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक SUV कार के लिए आपको इतना लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकि रिपोर्ट्स के अनुसार XUV400 6 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। जो की XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी।
डिजाइन और कूल फीचर्स
महिंद्रा XUV400 से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है क्योकि रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा इसमें सिंगल फ्रंट व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर और दो बैटरी पैक ऑप्शंस दे सकता है। जहां कस्टमर्स को इसमें कंपनी के एड्रिनो X इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैसे बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। महिंद्रा अपकमिंग कार में ADAS फीचर भी दे सकता है ओर लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर टाटा सीधा नेक्सॉन ईवी से देखी जाएगी।
XUV400 का लॉन्च
इसकी लंबाई कि बात करे तो XUV300 की तुलना में XUV400 चार मीटर से भी लंबी होगी। चार मीटर से छोटे इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कम टेक्स ब्रैकेट का नियम लागू नहीं होता है। इसके अलावा को अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV में इंटिग्रेटेड DRLs के साथ नई हेडलाइट्स, क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन में टेल लैंप और टेलगेट मिल सकते हैं। ऐसे में ऑटो वेबसाइट ऑटोकार इंडिया के मुताबिक XUV400 6 सितंबर को लॉन्च होगी लेकिन साथ ही इसके एडिटर ने ट्विटर पर लॉन्च डेट 8 या 9 सितंबर बताई है।