मनीष सिसोदिया( दिल्ली उप मुख्य मंत्री ) रमजान में अजान पर नहीं होगी कोई पावंदी .
आज दिनाक२४ अप्रैल २०२० जबाब देते समय बताया की रमजान के महीने में , अजान के लिए किसी तरह की कोई पावंदी नहीं है ,लेकिन मस्जिद में आने पर नमाज़ के लिए पर रोक है वह लगी रहेगी , उन्होंने कहा मस्जिद ही नहीं किसी भी धार्मिक जगह पर भीड़ के इकठा होने की इजाजत नहीं होगी , पूजा के लिए लोगो के जुड़ने पर पूरी पावंदी है /
एक महिला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्य पाल से पूछा था भ्रम या अफवाहों से बचने के लिए आपसे अनुरोध है की मामले को साफ़ कीजिये .कोई भी मस्जिद में नमाज़ के लिए नहीं आएगा , लेकिन क्या रमजान के दौरान अजान की भी इजाजत नहीं होगी उसके जबाब में कहा गया की , अज़ान पर कोई रोक नहीं परन्तु लोगो के मस्जिद में आने पर रोक पहले की तरह लगी रहेगी ,