IIT दिल्ली ने बनाई सबसे सस्ती टेस्ट किट,३०० रुपये में होगी जांच : प्रेसरिव्यू

हिंदुस्तान अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक , आई सी ऍम आर की लेब से पुष्टि के बाद इसे मंजूरी भी मिल गई है , इस किट की मदद से टेस्ट सस्ते होंगे साथ में सटीक परिणाम भी आएंगे /अखबार के अनुसार आई आई टी के निर्देशक प्रो0 राम गोपाल राव के हवाले से लिखी खबर के अनुसार इस एक किट की कीमत ३०० रुपये होगी , यह किसी भी अन्य किट से जल्दी काम करेगी हालाँकि इसकी समय सीमा क्या होगी ये अभी बताना मुश्किल है /तकनीक को आई सी ऍम आर से पुष्टि मिलाने के बाद उन्होंने इसे बनाने बाले शोधकर्ताओ को बधाई दी है /