कोरोना वायरस दिल्ली: अभी तक दिल्ली में सामने आए कोरोना के 384 नए मरीज कुल मामले 4100 के पार .

अभी तक के एक दिन के सर्वाधिक 384 कोरोना मरीज़ मिले है / और चार लोगों की मौत हुई है / AIMS में लोकपाल सदस्य पूर्व न्यायधीश अजय त्रिपाठी का भी कोरोना में निधन हो गया , वह कई दिन से AIMS में भर्ती थे और कोरोना का इलाज करा रहे थे , इस के साथ ही दिल्ली में कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4122 हो चुकी है /
अभी तक दिल्ली में 1259 मरीज ठीक हो कर घर बापस लौट चुके है , अब 2802 मरीज अलग अलग कोरोना केन्द्रो में अपना इलाज करा रहे है, स्वास्थ्य बिभाग के अनुशार दिल्ली में अभी तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है /

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *