ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने प्रधान मंत्री मोदी को बताया सुपर ह्यूमन
ऑस्ट्रेलिया के भारत में राजदूत बैरी ओ फ्रेल ने भारतीय पी एम नरेन्द्र मोदी को महामानव बताया है , एक टीवी चेनल को दिए इंटरव्यू में ऑस्ट्रलियाई राजदूत ने कहा कि मोदी सुपर ह्यूमन की तरह है . उन्होंने जिस तरह से कोरोना के खिलाफ एक्शन लिए है वो काबिल ए तारीफ है.
ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने कहा कि भारत जनसँख्या के हिसाब से दुसरे नंबर पर है , इतनी बड़ी जनसँख्या वाले देश के पी एम होने के बावजूद वह जिस तरह से विश्व के दुसरे देशो के नेताओ से संपर्क करते है वह बहुत ही सराहनीय है .
प्रधान मंत्री मोदी ने कोरोना को लेकर ऑस्ट्रलियाई प्रधान मंत्री मोरिसन से वार्ता की थी जिसके बड दोनों देशो ने रिसर्च के साथ साथ एक दुसरे के सहयोग का आश्वासन दिया था .