कोरोना वायरस : SHO की जिम्मेदारी होगी भर्ती करने की , दिल्ली पुलिस ने जारी किया SOP ( स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर)
कोरोना पीड़ित दिल्ली पुलिस के जवान को इलाज के लिए भर्ती करने की जिम्मेदारी सम्बंधित थाने के SHO की होगी , दिल्ली पुलिस ने गाइडलाइन जारी की , पुलिसकर्मी की सेहत की जानकारी रखे और अगर जरूरत हो तो हालत के मुताबिक एक्शन ले , SOP ( स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर) के अनुशार किसी भी जवान में कोरोना के लक्षण या किसी भी तरह की मेडिकल एमरजेंसी की हालत में ये एसएचओ की जिम्मेदारी होगी की वो पीड़ित जवान को डॉक्टर के पास ले जाये और राय ले की कोरोना टेस्ट जरुरी है की नहीं और उसको यदि इस तरह की यदि जरूरत है तो टेस्ट कराये और इलाज के लिए डॉक्टरों के अनुशार यथोचित इलाज कराये /
पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने वताया की इस स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) को जारी करने का मुख्य उद्देस है की सभी जवानो को समय पर इलाज मिल सके , कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ कर एक पुलिस क जवान की मौत के बाद दिल्ली पुलिस के जवानो में काफी रोस था , जिस जवान की मौत हुई उस को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया येशी आम राय थी , इस लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) जारी किया गया , जिस से यदि कोई बीमार है और कोरोना से पीड़ित जवान है है तो उसको सही समय पर सर्वोत्तम इलाज मिल सके /