दिल्ली ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव : आने वाले लॉकडाउन 4 में दिल्ली सरकार ने केंद्र को भेजा ऑड-ईवन की तरह बाजार खोलने का प्रस्ताव

अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र को सुझाव दिया है कि 17 मई के बाद से दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मेट्रो,बस,ऑटो और टैक्सी चलाने की इजाज़त दी जाए….आपको बता दें कि 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त हो रहा है…18 मई से चौथे लॉकडाउन की शुरूआत होगी…उससे पहले केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्यों से राय मांगी है….वहीं दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से बाज़ार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल्स को 17 मई के बाद ऑड इवन आधार पर खोलने का सुझाव दिया है…स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इसमें लोगों के सुझाव भी शामिल हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *