वॉलीबुड संगीतकार वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन

हमारे संवाद दाता ललित मोहन भट्ट ने बताया की वॉलीबुड की जानी – मानी संगीतकार जोड़ी साजिद – वाजिद में से वाजिद खान की रविवार की रात को किडनी की बीमारी की बजह से 42 साल की उम्र में मौत हो गई , वाजिद खान किडनी की वीमारी से बहुत दिनों से पीड़ित थे , उनका कोविड-19 का टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई , परिवार के अनुशार उनको गले में इंफ़ेक्शन की शिकायत थी , जिस पर चेम्बूर के सुराना अस्पताल में भर्ती कराया गया था /

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *