कोरोना का असर: ओलंपिक कोर ग्रुप में अनिवार्य शूटिंग शिविर स्थगित कर दिया गया है :
खेल ब्यूरो: कोरोना महामारी से उपजे हालत को देखते हुए शक्रिया निशानेबाजी महासंग ने ओलंपिक के लिए अनिवार्य अभ्यास शिबिर को स्थगित कर दिया गया है/ नरे के सचिव श्री राजीव भाटिया ने शिविर स्थगित होने की जानकारी दी है/ श्री भाटिया जी ने कहा की हालात सही रहे तो अगस्त के मध्य में शिविर शुरू कर सकते है/