प्रधानमंत्री ओली के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी जारी किया नया नक्शा

न्यूज ब्यूरो; नेपाल के नक्शे कदम पर चलकर पाकिस्तान ने भी अपना नया नक्शा जारी किया है। इसमें उसने लद्दाख, जम्मू कश्मीर के सियाचिन सहित गुजरात के जूनागढ़ को भी पाकिस्तान का हिस्सा बताया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि भारत ने इसे अवैध रूप से अधिग्रहित कर रखा है।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्कूल और कालेजों में यही नक्शा पढ़ाने की बात कही है।वहाँ के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नक्शा जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के लिए यह दिन ऐतिहासिक रहेगा। भारत सरकार ने इसे सिरे से खारिज करते हुए इसे हास्यास्पद बताया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *