राम मंदिर का हुआ शिलान्यास,पूरी हुई सदियों की आस
न्यूज ब्यूरो; प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंच कर भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण की आधारशिला रख कर निर्माण कार्य को प्रारंभ कर दिया है। भूमि पूजन के समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी,प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, आर एस एस के प्रमुख मोहन भागवत जी एवं महंत नृत्य गोपाल दास जी उपस्थित थे।मोदी जी भूमि पूजन से पहले हनुमान गढ़ी पहुंच कर बजरंग बली का आशीर्वाद लिया।वहाँ से जब वो राम लला के पास पहुंचे तो उन्होंने प्रभु को दंडवत प्रणाम किया प्रधानमंत्री जी ने मंदिर परिसर में पारिजात वृक्ष का पौधा लगाया।भूमि पूजन के दौरान राम भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था।