ट्रंप के रिजॉट से पकड़े गए तीन युवा,हाथ में थी AK-47
न्यूज ब्यूरो; अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के रिजॉट में लगभग पन्द्रह बर्ष के तीन युवाओं के घुसने से अफरातफरी मच गई।इनकी तलाश में खोजी कुत्ते दौड़ाये गये।आखिर उन युवाओं को पकड़ लिया गया। बताया गया है कि युवाओं को ये नहीं पता था कि वे कहां आ गए हैं।उन्होंने हाथ में रखी AK-47 का उपयोग भी नहीं किया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये हथियार भी उन्हें कही मिला था।घटना के समय राष्ट्रपति और उनके परिजनों मे से कोई भी रिजॉट मे नहीं था।युवाओं को फिलहाल बाल सुधार ग्रह भेज दिया गया है।